Home मध्यप्रदेश In Guna, the female Kotwar was chased away from the farm by...

In Guna, the female Kotwar was chased away from the farm by the bullies | गुना में महिला कोटवार को दबंगों ने खेत से भगाया: सीमांकन के बाद जमीन जोतने पहुंची थी महिला; आरोन पुलिस ने दर्ज किया मामला – Guna News

38
0

[ad_1]

जिले के आरोन इलाके में जमीन जोतने पर कोटवार से ही गाली गलौच कर दी गई। महिला सीमांकन के बाद अपने खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंची थी। तभी वहां गांव का एक परिवार आया और उसे जमीन नहीं जोतने दी। उसे खेत से भी भगा दिया गया। महिला कोटवार की शिकायत पर आरोन पुलिस

.

पिपरोदा कलां की रहने वाली रामकुमारी बाई(35) पति स्व. नन्द कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह पटवारी हल्का 4 ग्राम पिपरोदा कला ने कोटवार है। शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 69 रकबा 4.054 कोटवार होने से भूमि सेवा खातेदार उसके नाम से दर्ज है। उस सर्वे नम्बर पर गांव के माखन पुत्र जगन्नाथ यादव , लालू उर्फ कृपान पुत्र जगन्नाथ यादव , बृजभान पुत्र खुमान सिंह यादव और गोलू पुत्र विशन यादव निवासी कुशमान हाल पठार मोहल्ला आरोन जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

इसलिये रामकुमारी ने 21 जून को शाम 6 बजे करीब उक्त भूमि का सीमांकन राजस्व टीम के द्वारा करा लिया था। सीमांकन के बाद राजस्व दल द्वारा तहसीलदार को सीमांकन की रिपोर्ट पेश कर दी गई थी। इसके बाद वह किराये से बबलू यादव का एक ट्रेक्टर लेकर खेत में जोतने गई थी। जैसे ही वह खेत जोतने गई, तो ट्रेक्टर के सामने माखन यादव, कृपान यादव, बृजभान यादव, गोलू यादव चारों आ गए। उन्होंने कहा कि खेत नहीं जोतने देंगे। राजकुमारी ने कहा कि जमीन तो उसकी है, क्यों नहीं जोतने देंगे। इसी बात पर चारों उसे गालियां देने लगे। चारों ने उसे जमीन से भगा दिया। इसके बाद रामकुमारी ने आरोन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here