Celebration of India’s victory in Rewa | रीवा में भारत की जीत का जश्न: जमकर आतिशबाजी की ; सड़कों पर भारत माता की जय के नारे लगाए – Rewa News

भारत-अफ्रीका क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। रीवा में भारत की जीत के बाद कुछ क्रिकेट प्रेमी शनिवार रात सड़कों पर उतर आए। जमकर आतिशबाजी की और जीत के जश्न में खूब हूटिंग की। वहीं ज्यादातर लोगों ने घर और गली-मोहल्लों में
.
लोगों में जीत के उत्साह की वजह
भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया कभी भी टी20 विश्व कप नहीं जीत पाई थी। भारत 2014 के फाइनल में जरूर पहुंचा था लेकिन मुकाबला हार गया था। मैच में 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। यहां से उनकी जीत बिल्कुल पक्की लग रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत छीन ली। पहली बार रोहित और विराट ने एक साथ मैच खेलते हुए वर्ल्ड कप जीता है। जिस वजह से क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिला।
Source link