Home मध्यप्रदेश Mp Weather Update: Heavy Rain In Many Districts Of Madhya Pradesh Today...

Mp Weather Update: Heavy Rain In Many Districts Of Madhya Pradesh Today Know How The Weather – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

MP Weather Update: Heavy rain in many districts of Madhya Pradesh today know how the weather

मध्य प्रदेश के 24 जिलों में बारिश की संभावना।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में शनिवार को 24 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से पूरा प्रदेश भीग रहा है। शनिवार को ग्वालियर, गुना, भोपाल, दमोह, हरदा, निवाड़ी, ओरछा, विदिशा, अशोकनगर, बुरहानपुर में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही रायसेन, सांची, कटनी, रीवा, आगर, शाजापुर, देवास, इंदौर, आंध्र प्रदेश, उज्जैन, महाकालेश्वर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मैहर, मऊगंज, बैतूल, खंडवा, खरगोन, सीहोर, शाजापुर में मध्य रात्रि में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।          

प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर सभी जगह हुई बारिश 

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि एमपी में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश और आंधी का दौर चला। मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और हरदा को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में आंधी और बारिश हुई। इंदौर के देपालपुर में सबसे ज्यादा 148.6 मिमी यानी 5.8 इंच पानी गिरा। भिंड, आगर-मालवा, मुरैना, छतरपुर, दमोह और छिंदवाड़ा जिलों में भी भारी बारिश हुई है।

ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव  

मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश का दौर चला। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह फैल चुका है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक वर्षा होने का अनुमान है। 

प्रदेश में कहां सबसे तेज चली हवा? 

मौसम विभाग भोपाल में प्रदेश में चल रही तेज हवाओं का आंकड़ा जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में जबलपुर में हवा की रफ्तार सबसे ज्यादा रही। यहां 52Km प्रतिघंटे की गति से हवा चली। वहीं राजधानी भोपाल में 50Km, खजुराहो में 47Km, आगर-शाजापुर में 41Km, छिंदवाड़ा में 37Km, बालाघाट और अशोकनगर-गुना में 35Km, सिवनी, छतरपुर, ग्वालियर-नीमच में 34Km, बड़वानी-दमोह में 32Km, कटनी, सिंगरौली-दतिया में 30Km, सागर-रीवा में 28Km, मंडला-राजगढ़ में हवा की रफ्तार 26Km प्रतिघंटा रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here