Home मध्यप्रदेश Crocodile seen in the fields of Behtaghat village | बेंहटाघाट गांव के...

Crocodile seen in the fields of Behtaghat village | बेंहटाघाट गांव के खेतों में दिखा मगरमच्छ: फॉरेस्ट टीम ने रेस्क्यू कर सिंध नदी में छोड़ा; 8 फीट और 5-6 वर्ष का है मगरमच्छ – Guna News

34
0

[ad_1]

मगर को रेस्क्यू कर सिंध नदी में छोड़ा गया।

जिले के अशोकनगर रोड स्थित बेंहटाघाट गांव में एक खेत में मगरमच्छ देखा गया। मगरमच्छ लगभग 8 फीट का है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यू किया। इसके बाद मगरमच्छ को सिंध नदी में छोड़ा गया।

.

रेंजर विवेक चौधरी ने बताया कि ग्राम बेंहटाघाट​​​​​​​ से एक व्यक्ति राजीव रघुवंशी द्वारा वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दी गई की गांव के एक खेत के पास ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ देखा गया है। वह नदी से निकलकर खेतों में आ गया है। परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी द्वारा फॉरेस्ट की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित खेत के पास में स्थित सिंध नदी मैं छोड़ दिया गया।

फॉरेस्ट टीम के द्वारा बताया गया कि यह मादा मगरमच्छ है। यह लगभग चार-पांच साल का है। नदी के पास में होने से मगरमच्छ पास के खेत में आ गया था। फॉरेस्ट टीम से वनरक्षक अभिषेक ओझा वनरक्षक शिवम उपाध्याय, वाहन चालक पप्पू चंदेल और वाइल्डलाइफ NGO से निवेद यादव रेस्क्यू में उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here