[ad_1]
पूज्य सिंधी पंचायत ने शनिवार को संत हिरदाराम नगर के एच वार्ड स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया, जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुलानी ने अपनी टीम और अन्य डॉक्टरों ने मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया। कैंप में बड़ी संख्या
.

यह कैंप पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय साबूमल रीझवानी और स्वर्गीय साध्वी द्रोपदी धनवानी की याद में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी ने कहा कि समाज साबू रीझवानी और दीदी द्रोपती धनवानी को कभी भूल नहीं सकता। उनकी सेवाएं सदा स्मरणीय हैं और समय-समय पर उनकी सेवाओं की याद में इस प्रकार के सेवा कार्य होते रहेंगे।

इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष भरत आसवानी, राज मनवानी, नंदलाल दादलानी, गुलाब जेठानी, मोहन मीरचंदानी, माधव पारदासानी, शेरू रीझवानी, राकेश शेवानी सहित पंचायत के अनेक पदाधिकारी और समाज के लोग मौजूद थे।
[ad_2]
Source link



