Home मध्यप्रदेश Residents demanded construction of road | रहवासियों ने रोड निर्माण की मांग...

Residents demanded construction of road | रहवासियों ने रोड निर्माण की मांग की: दरगाह ए हकीमी और गुरूद्वारा तक पहुंच मार्ग खराब, बरसात में लोगों को झेलनी पड़ती है समस्या – Burhanpur (MP) News

37
0

[ad_1]

शहर में मार्गों की हालत खराब है। इससे आमजन को खासी परेशानी आ रही है। खास बात यह है कि बुरहानपुर एक ऐतिहासिक शहर है। यहां प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल भी हैं। हालांकि, धार्मिक और पर्यटन स्थलों के मार्ग कफी खराब है। अब इसे लेकर दाउदी बोहरा समाज की द

.

शुक्रवार को दाऊदी बोहरा समाज, सिक्ख समाजजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भी रोड पर हुए गड्ढों का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से जल्द रोड का निर्माण किए जाने की मांग की। बोहरा समाज के प्रवक्ता तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया गणपति थाने से लेकर दरगाह ए हकीमी तक रोड की स्थिति काफी खराब हो गई है। रोड पर गहरे गड्ढे होने के कारण जगह जगह जल भराव हो रहा है।

जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही दरगाह, गुरुद्वारे पर आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि कई बार यहां पर हादसे भी हो रहे हैं। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द गणपति थाने से लेकर दरगाह ए हकीमी तक रोड का निर्माण किया जाए।

सिक्ख समाज के गुरुद्वारा प्रबंधक शैली कीर ने कहा इस रोड पर दो बड़े धार्मिक पर्यटन स्थल होने से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हालांकि रोड की बदहाली और गड्ढे देखकर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं में नाराजगी होती है। आसपास कीचड़ होने के कारण गंदगी रहती है।

जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ता है। जबकि पास ही एक स्कूल होने से आए दिन छोटे बच्चे भी इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे है‌ं। उद्योग नगर होने से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। जिससे रोड काफी खराब हो गया है। समाजजन ने रोड निर्माण की मांग की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here