Home मध्यप्रदेश Heavy rain in Balaghat | बालाघाट में हुई तेज बारिश: नदी-नालें उफान...

Heavy rain in Balaghat | बालाघाट में हुई तेज बारिश: नदी-नालें उफान पर; दो घंटे तक बंद रहा बालाघाट-नैनपुर राज्यमार्ग – Balaghat (Madhya Pradesh) News

43
0

[ad_1]

शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश का असर मुख्यालय सहित पूरे जिले में दिखाई दिया। जहां मुख्यालय के निचले क्षेत्र में जलभराव देखा गया, वहीं बालाघाट-नैनपुर मार्ग में पाद्रीगंज और गुडरू के बीच नदी-नालों के उफान पर होने से आवागमन बंद रहा।

.

लगभग तीन घंटे के मार्ग बंद रहा, इसके बाद बाद शाम 5 बजे पुलिया पर पानी कम होने के बाद किसी तरह शुरू हो सका। जिसके बाद वाहनों में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

शुक्रवार को जिले में सुबह से ही तेज बारिश हुई। लगभग एक घंटे की तेज बारिश से मुख्यालय के निचले वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नालों में उफान देखा गया। बालाघाट से नैनपुर राज्य मार्ग में घंघरिया की मानकुंवर नदी, टप्पेनाला, मोहगांव का नाला और सोनबिरी में नदी-नालों के उफान से इस मार्ग पर घंटो तक आवागमन बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here