Home मध्यप्रदेश A girl jumped from the third floor while talking on the phone...

A girl jumped from the third floor while talking on the phone and died | फोन पर बात करते तीसरी मंजिल से कूदी युवती, मौत: इंदौर में ऑफिस के लिए घर से जल्दी निकली थी – Indore News

35
0

[ad_1]

इंदौर के कनाड़िया इलाके में एक युवती ने बिल्डिंग के तीसरे माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। वह फोन पर किसी से बात कर रही थी फिर अचानक कूद गई। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है।

.

पुलिस का कहना है कि युवती के मोबाइल की पड़ताल के बाद ही सुसाइड का कारण पता चल सकेगा। उधर, उसके परिजन का कहना है कि कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार युवती का नाम बुलबुल चंदेल (27) निवासी गोयल नगर है। वह एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी। गुरुवार दोपहर करीब 11.30 बजे वह ऑफिस की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान उसे छलांग लगा दी और नीचे रैलिंग पर जा गिरी। दोपहर करीब 2.30 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एमपीईबी में काम करने वाले बुलबुल के पिता मोहन चंदेल ने बताया कि दो साल पहले बेटी का तलाक हो गया था। वह हमारे साथ ही रहती थी।

समय से पहले पहुंच ऑफिस पहुंच गई थी युवती

जिस समय यह घटनाक्रम हुआ तब, ऑफिस में कोई नहीं था, क्योंकि वह दफ्तर खुलने से पहले ही वहां पहुंच गई थी। वह तीन वर्ष से यहां काम कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने करीब 10 मिनट तक फोन पर बात की और फिर छलांग लगा दी।

एक महीने में तीसरी घटना

इंदौर में एक माह में ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या करने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 13 वर्षीय अंजली ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। वहीं कुछ दिनों पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में बीसीएम हाइट्स से टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर 38 वर्षीय सुरभि पुत्री अशोक कुमार जैन निवासी अनूप नगर ने आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here