[ad_1]
जिले में गोचर भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए जिला प्रशासन ने मुहिम शुरु कर दी है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत मऊघाट में गोचर भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर राजस्व अमले, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से अवैध कब्
.
तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत मऊघाट के सरपंच ने गोचर भूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने भी ग्राम पंचायतों की गोचर भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाए जाने के संबंध में पत्र सौंपा था।
शिकायत के चलते एक दिन पहले ग्राम पंचायत मऊ घाट में गोचर भूमि का निरीक्षण कर लोगों का अवैध कब्जा चिन्हित किया गया था। आज आरआई, पटवारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोचर भूमि पर करीब एक दर्जन लोगों ने कच्चा पक्का अतिक्रमण कर लिया था।
जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाकर संबंधित लोगों को दोबारा अवैध कब्जा नहीं करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि पंचायत सरपंच और सचिव को गोचर भूमि को संरक्षित कर सड़क पर घूम रहे निराश्रित और बीमार गोवंश को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस मौके पर पटवारी राहुल तिवारी, रवि गर्ग सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।

[ad_2]
Source link



