[ad_1]
जिले की यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन के साथ विभिन्न खामियां पाए जाने पर स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की है। 45 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इनसे 19 हजार रुपए का चालान वसूल किया गया है।
.
यातायात थाना प्रभारी विजय कुमार बघेल ने शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने स्कूलों में छात्र- छात्राओं को लाने और ले जाने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया है।
कार्रवाई के दौरान क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने और वाहन में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, वर्टिकल ग्रिल और अन्य सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं देने वाले वाहनों की जांच की गई।
इस अभियान के तहत दो दिनों में ऐसे 45 वाहनों पर 19 हजार रुपए की चलानी कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन चालकों और स्कूल संस्थान के प्रबंधन को वाहनों में समुचित सुरक्षा उपाय करने की क्षमता अनुसार बच्चों को बैठाने की हिदायत भी दी गई।





[ad_2]
Source link

