Home मध्यप्रदेश Angry villagers vandalized the driver’s house | दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने...

Angry villagers vandalized the driver’s house | दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर के घर की तोड़-फोड़: परिजनों का आरोप- गृहस्थी का सामान बर्बाद किया, कार चालक ने बाइक सवार युवक को मारी थी टक्कर – Dindori News

35
0

[ad_1]

कोतवाली थाना क्षेत्र के सक्का गांव में गुरुवार रात एक्सीडेंट में एक युवक घालय हो गया। युवक के परिजनों ने ग्रामीणों के कार चालक के घर पर पथराव कर तोड़-फोड़ कर दी। कार चालक के परिजनों ने छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीण अपने-अपने घर

.

एहतियात के तौर पर पुलिस कार ड्राइवर को अपने साथ ले गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। कार एक्सीडेंट से घायल युवक का पैर टूटा है। हादसे के बाद कार ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया था।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 7 बजे कार (एमपी 52 जेड ए 5258) डिंडोरी-मंडला राजमार्ग में बरगा तरफ से आ रही थी। तभी सक्का गांव में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया पैर में चोट होने की वजह से प्लास्टर चढ़ाया गया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सक्का गांव में ही कार ड्राइवर राकेश अहिरवार के घर धावा बोल दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस गांव पहुंची।

राकेश अहिरवार की मां चंपी बाई ने बताया कि रात करीब 10 बजे अचानक जोर-जोर से आवाज सुनाई देने लगी। घर में पत्थर चलने लगे। घर का दरवाजा तोड़ा, कार बाइक में तोड़-फोड़ की गृहस्थी का सामान बर्बाद कर दिया। हम लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई है।

थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव गई थी। विवाद को शांत कराया है। कार ड्राइवर को साथ में थाने लेकर आए हैं। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here