Home मध्यप्रदेश Agar Malwa News: Father And Son Died Due To Electric Shock While...

Agar Malwa News: Father And Son Died Due To Electric Shock While Cutting Bamboo Tree – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Agar Malwa News: Father and son died due to electric shock while cutting bamboo tree

करंट से बाप-बेटे की मौत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यालय के बड़ोद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बीजानगरी में बांस के पेड़ों की कटाई करने के दौरान बाप-बेटे करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

बड़ोद थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि दोनों बाप बेटे उनके खेत पर बांस के पेड़ की कटाई कर रहे थे। इस दौरान प्रताप सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिजानगरी अचानक बांस के पेड़ों के ऊपर से जा रहे बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे उसे करंट लग गया। इस दौरान वहां पर उपस्थित उसके पिता शिव सिंह पिता कालू सिंह उम्र 62 वर्ष उसे बचाने गए तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों बाप बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

सूचना मिलने पर बड़ोद थाना पुलिस और बीजानगरी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पीएम के लिए बड़ोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। वहां से दोनों शवों का पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here