[ad_1]
नरसिंहपुर जिले में संभाग आयुक्त और जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने गुरुवार को जिला अस्पताल निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने सिविल सर्जन से जिला मरीजों के भोजन-नाश्ता, प्रतिमाह होने वाले प्रसव, दवाईयों की उपलब्धता, शिशु चिकित्सा, पोषण-पुनर्वास केन्द्र क
.
निरिक्षण के दौरान उन्होंने इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से भी चर्चा की तो परिजनों ने बताया कि अस्पताल में उन्हें किसी प्रकार की समस्या इलाज के दौरान नहीं हुई। दवाईयां भी अस्पताल में ही मिल गईं।
कमिश्नर ने सिविल सर्जन को मरीजों की तत्काल सोनोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। एएनसी वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल से मिलने वाले भोजन के बारे में और लेबर रुम में मरीजों के हुए ऑपरेशन के बारे में भी कमिश्नर ने जानकारी ली है।
अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं होने पर संभागायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनुबंधित एजेंसी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को साफ-सफाई की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

[ad_2]
Source link



