Home मध्यप्रदेश Two Pakistanis and one Bangladeshi got citizenship | दो पाकिस्तानी और एक...

Two Pakistanis and one Bangladeshi got citizenship | दो पाकिस्तानी और एक बांग्लादेशी को मिली नागरिकता: CM यादव बोले- पीएम मोदी ने सीएए के जरिए किया सुरक्षा की छतरी देने का काम – Bhopal News

42
0

[ad_1]

पाकिस्तान में पैदा हुए समीर और संजना मेलवानी को भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र देते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के अंतर्गत तीन विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा है। ये तीनों ही एमपी में नागरिकता पाने वाले पहले नागरिक हैं जो भारत के नागरिक कहलाएंगे। इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि यह ऐसी

.

सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए के माध्यम से ऐसे लोगों को सुरक्षा की छतरी देने का काम किया है। हमारे परिवार के लोग हमारे पास आ रहे हैं क्योंकि अपने धर्म को बचाना चाहते हैं। इनके जैसे और भी जो लोग आए हैं उनका भी स्वागत है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समीर, संजना और राखी दास को सर्टिफिकेट दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समीर, संजना और राखी दास को सर्टिफिकेट दिया।

इन्हें मिला नागरिकता प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागरिकता का पहला सर्टिफिकेट समीर, दूसरा संजना मेलवानी और तीसरा सर्टिफिकेट राखी दास को दिया। मंत्रालय में इन तीनों को नागरिकता प्रमाण पत्र देने के बाद सीएम यादव ने कहा कि 1947 के पहले तब की सरकार द्वारा निर्णय किया गया था अपने देश में सभी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देंगे। इसमें हिन्दू, सिख, बौद्ध, इसाई, जैन पारसी दूसरे देश में रह गए थे कि उन्हें सुरक्षा मिलेगी। काल के प्रवाह में जैसी कि आशंका थी, बड़े पैमाने पर इन धर्मवालंबियों को कष्ट दिए गए।

इसके बाद अपने देश में लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जबकि मूल रूप से ये विदेशी नहीं बल्कि अखंड भारत का हिस्सा थे। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के लोग इन्हें सुरक्षा की छतरी नहीं दे पा रहे थे। संजना और समीर के पिता ने कहा कि 2012 में यहां आए थे और 2015 में आधार कार्ड बने और इसके बाद पीएम मोदी के फैसले से नागरिकता मिल सकी है। वर्ष 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किया गया। इसके बाद पहली बार नागरिकता प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।

संजना और समीर भाई बहन हैं, राखी बांग्लादेश से हैं-भावना

जनगणना निदेशालय एमपी की निदेशक भावना वालिम्बे ने कहा कि ऐसे लोग नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का परीक्षण करने के बाद नागरिकता प्रमाण पत्र जारी करते हैं।

समीर और संजना मेलवानी दोनों भाई बहन हैं और पाकिस्तान में पैदा हुए थे और 2012 से यहां रह रहे हैं। नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन मई में किया था और जून में नागरिकता प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। राखी दास बांग्लादेश से आई हैं और उन्हें भी प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।

नागरिकता के लिए यह शर्तें

  • आवेदक को अफगानिस्तान बांग्लादेश या पाकिस्तान का निवासी होना चाहिए।
  • बौद्ध, जैन, पारसी, हिन्दू, इसाई, सिख कम्युनिटी का होना चाहिए।
  • 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत में रहने वाला होना चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here