[ad_1]

अशोकनगर के एक बेरोजगार युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर की करने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक से फर्जी जाॅब लेटर भेजकर 6 हजार 200 भी ठग लिए। जब युवक को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसमें पैसे वापस मांगे, जिसके बाद में पैसे वापस करने से मुकर
.
ठगी का शिकार युवक का नाम बिलाल पुत्र शमीम खान कुरेशी निवासी बोहरे कॉलोनी है। युवक ने बताया कि वह बेरोजगार है। कुछ दिनों पहले उसे फेसबुक पर एक प्रधानमंत्री कौशल भारत कुशल भारत में नाम का ऐड दिखा, जिसमें रोजगार देने का जिक्र किया हुआ था। युवक ने उस पर क्लिक कर पूरी जानकारी ली।
इसके बाद उसे बताया गया कि क्लर्क की नौकरी मिलेगी, जिसमें उसे 26 हजार से अधिक सैलरी मिलेगी। युवक झांसे में आ गया और उसने ऐप्लाई कर दिया। युवक को पोस्ट ऑफिस से एक ऑफर लेटर भी भेजा गया, इसके बाद भरोसे में आकर उससे दो बार में 6200 रूपए भी फोन पे पर डलवा लिए।
[ad_2]
Source link



