[ad_1]
खरगोन विधानसभा के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने बुधवार को दोपहर में प्रबुद्ध जनों से रायशुमारी की। विवेकानंद सभागृह में नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी की मौजूदगी में बैठक हुई। 30 से ज्यादा लोगों ने ट्रैफिक, रिंगरोड, बाइपा
.
विधायक ने कहा कि पीएम देश, सीएम प्रदेश का और विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र का रोडमैप तैयार कर रहे हैं उसी को लेकर यह बैठक हुई। काफी अच्छे से सुझाव आए हैं। आगामी 5 सालों में उन पर अमलीजामा पहनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। बैठक में एसडीएम भास्कर गाचले, नपा सीएमओ एमआर निगवाल, महेश वर्मा, राजेंद्र चौहान सहित कई निकाय अफसर मौजूद रहे।
ट्रैफिक, मास्टर प्लान, कुंदा सुंदरीकरण पर फोकस
इस दौरान पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, उद्यमी मनजीतसिंह चावला, पं. राजेंद्र परसाई, आशुतोष पुरोहित, अजीज शेख, सदाशिव वर्मा सहित कई प्रबुद्धजनों ने सुझाव रखे। प्रबुद्ध जनों का शहर के ट्रैफिक, मास्टर प्लान कुंदा सुंदरीकरण रिंगरोड, बाइपास, बगीचों का सुंदरीकरण पर फोकस रहा। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण व अनाज मंडी को शहर के बाहर शिफ्ट करने की बात भी रखी।

[ad_2]
Source link

