[ad_1]
खरगोन शहर की जैतापुर पुलिस चौकी ने मोबाइल चोर पारदी गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह शिर्डी, औरंगाबाद, इंदौर के धार्मिक स्थलों पर लोगों को मोबाइल चोरी करते थे। पुलिस ने गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
.
पुलिस ने 8 लाख रुपए की कीमत के 26 मोबाइल जब्त किए हैं। गिरोह के पास से 18 लाख रुपए कीमत की दो कार भी पुलिस ने जब्त की हैं। आरोपियों को बुधवार दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।
26 मोबाइल, 2 कार भी जब्त
एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि जैतापुर पुलिस ने सोनीपुरा गांव में एक मोबाइल चोरी के बाद बड़ी कार्रवाई की है। पारदी गैंग के सदस्य बेटमा व इन्दौर के निवासी हैं। अंतरराज्यीय पारदी मोबाइल चोर गिरोह धार्मिक स्थल पर खास तौर पर मोबाइल की चोरी करते थे। 8 लाख रुपए के 26 मोबाइल जब्त किए है। 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है जिनमें 3 महिला भी शामिल हैं।

[ad_2]
Source link



