मध्यप्रदेश

Sand mafia attacked mineral officers | रेत माफिया ने किया खनिज अफसरों पर हमला: कुचलने का किया प्रयास, बंदूक की दम पर सड़क पर डंपर खाली कर भागा – Gwalior News

खनिज विभाग की टीम के पीछे लोहे की रॉड लेकर भागता डंपर मालिक कान्हा यादव

ग्वालियर में रेत से भरे डंपर को रोकने का प्रयास करने पर रेत माफिया ने खनिज विभाग के अफसरों को कुचलने का प्रयास किया। डंपर मालिक व चालक गाड़ी को भगा ले गए। खनिज विभाग की टीम ने पीछा किया तो बड़ागांव पुल के नीचे सर्विस रोड पर डंपर खड़ा कर लोहे की रॉड निका

.

सड़क पर रॉड लेकर करता रहा टीम पर हमला

शहर के सिटी सेंटर अल्कापुरी स्थित यशोदा रेजीडेंसी निवासी राजेश कुमार गंगेले पुत्र प्रेम नारायण गंगेले खनिज विभाग में सहायक खनिज अधिकारी है। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात अपनी टीम के साथ अवैध ढंग से रेत का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकले थे। ऐसे वाहनों की जांच के लिए बिजौली रोड पर पहुंचे और चेकिंग शुरू कराई। इसी बीच एक डंपर MP07 ZQ-7931 आता दिखाई दिया। जिसमें करीब 30 घन मीटर रेत भरा हुआ था, उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक उन्हें कट मारते हुए कुचलने का प्रयास करते हुए भाग निकला। भाग रहे डंपर का खनिज टीम ने पीछा किया और बड़ागांव हाइवे पुल के पास से सर्विस रोड के माध्यम से फोरलाइन पर जाने वाले हाइवे पर चालक ने डंपर रोक दिया। यहां पर वाहन चालक एवं डंपर मालिक कान्हा पुत्र गोविंद सिंह यादव निवासी रायजिंग सिटी बड़ागांव अन्य व्यक्तिों के साथ आकर खनिज दल के साथ गाली-गलौज कर बदसलूकी की एवं खनिज टीम पर लोहे की रॉड़ से हमला किया एवं राइफल से गोली मारने की धमकी दी।
दहशत में खनिज स्टॉफ, भाग कर बचाई जान
अचानक हुए हमले से खनिज विभाग का पूरा स्टाफ घबरा गया और भागकर जान बचाई। इसके बाद बंदूक की दम पर डंपर मालिक व चालक हाइवे की सर्विस रोड पर बीच में ही डंपर में भरी रेज को डंपर कर वाहन को भगा ले गया। जबकि खनिज विभाग की टीम देखती रह गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी है। सहायक खनिज अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सड़क पर रेत डंप कर डंपर को भगा ले गया

सड़क पर रेत डंप कर डंपर को भगा ले गया

फर्जी नंबर प्लेट पर दौड़ा रहा था डंपर, कर रहा था रॉयल्टी चोरी
वाहन की जांच की तो पता चला कि उसकी नंबर प्लेट पर पेंट लगा हुआ है और अधिक जानकारी की तो पता चला कि शासन को धोखा देने के लिए आरोपी डंपर का नंबर बदलकर चला रहे हंै। क्योंकि डंपर का नंबर MP07 ZQ-7931 ना होकर RJ32 GC-7268 है। इसका पता चलते ही पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
कान्हा यादव का है डंपर
जांच में पता चला है कि डंपर का मालिक कान्हा पिता गोविंदसिंह यादव निवासी रायजिंग सिटी बड़ागांव मुरार है। पुलिस अब उसकी व डंपर की तलाश में जुट गई है। आरोपी के डंपर लेकर भागने का कारण यह है कि खनिज विभाग पुलिस से डंपर राजसात करा देती तो वह हमेशा के लिए खत्म हो जाता। इसलिए वह सबसे पहले डंपर लेकर निकला है।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी मुरार राजीव जंगले का कहना है कि खनिज विभाग पर हमला करने के चलते शासकीय कार्य में बाधा सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!