Home मध्यप्रदेश Katni Traffic Police Caught Two Vehicles One Was Found Overloaded And Driver...

Katni Traffic Police Caught Two Vehicles One Was Found Overloaded And Driver Of Other Was Found Drunk – Amar Ujala Hindi News Live

44
0

[ad_1]

Katni Traffic police caught two vehicles one was found overloaded and driver of other was found drunk

वाहन जब्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कटनी जिले की यातायात पुलिस चौकी ने बढ़ते सड़क हादसे को रोकने के लिए अभियान चलाकर दर्जन भर वाहनों की जांच की है। इस दौरान चौकी प्रभारी मोनिका खड़गे ने दो वाहनों को पकड़ा है। इसमें से एक वाहन प्रो. आरएम मोटर पार्ट्स के नाम पर दर्ज ट्रक नंबर एमपी-07 जीए-7518 को रोककर जांच की तो गाड़ी ओवर लोड मिली।

बता दें कि गाड़ी कोृ जब्त करते हुए चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाते हुए प्रकरण बनाया। इसी दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक सीजी-04 पीक्यू-9464 को यातायात चौकी स्टॉफ राजेश कोरी, आरक्षक दीपक चक्रवर्ती और घनश्याम निषाद द्वारा रोका गया, जिसमें वाहन चालक नशे में चूर होकर गाड़ी चलाता मिला, जिसे हादसे के अंदेशा जानते हुए ड्राइवर देशराज अहिरवार को गाड़ी सहित किनारे लगवाया है।

यातायात चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़गे ने बताया कि एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन पर सड़क हादसे को रोकने के लिए वाहनों की जांच करवाई जा रही है। इस दौरान दो गाड़ियां मिली हैं, जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण बनाया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया था। जहां माननीय न्यायालय ने ओवरलोड ट्रक पर 44 हजार का जुर्माना तो नशे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर पर 10 हजार का जुर्माना अधिरोपित किया है। हमारी कोशिश है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें सुरक्षित गाड़ी चलाने के प्रेरित कर सकें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here