मध्यप्रदेश

Oblige the MLA or else we will measure every inch of the road | भाजपा नेता बोले-विधायक को ऑब्लाइज करो वरना माहौल खराब करेंगे: ठेकेदार का जवाब- दिल्ली बैठा तो लफड़ा कर दूंगा, खंडवा में NHAI ठेकेदार, BJP नेता का ऑडियो – Khandwa News

मध्यप्रदेश के खंडवा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ठेकेदार और भाजपा नेता के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है। ऑडियाे में भाजपा नेता विधायक को ऑब्लाइज करने की बात कह रहा है। ऐसा नहीं करने पर माहौल खराब करने की धमकी भी दी है। यही नहीं आरएस

.

मामला देशगांव-रुधि फोरलेन का है। इसमें भाजपा नेता राजपाल सिंह राठौड़ खंडवा विधानसभा सीट से BJP विधायक कंचन तनवे का करीबी बताया जाता है। एनएचएआई ठेकेदार विशाल वैद्य हैं। ऑडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। यह दो दिन पहले ही सामने आया है। राजपाल ठेकेदार से धमकाने वाले लहजे में बात करते सुनाई दे रहे हैं।

भाजपा नेता राजपाल सिंह राठौड़ खंडवा के तत्कालीन सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रतिनिधि रह चुके हैं। वर्तमान में विधायक कंचन तनवे के समर्थक हैं।

पहले पढ़िए… फोन पर दोनों की बातचीत के कुछ अंश …

ठेकेदार- बोलो भाई साहब

भाजपा नेता- कैसे हैं विशाल जी, आ गए खंडवा?

ठेकेदार – नहीं घर हूं, नागपुर में

भाजपा नेता- फिर वापसी कब होगी

ठेकेदार- चार-पांच दिन बाद, आप तो बोलिए

भाजपा नेता- काम पड़ता है, तब तो नागपुर चले जाते हो।

ठेकेदार- हमारे पीछे भी बहुत लफड़े रहते हैं। दुनियाभर के काम हैं।

भाजपा नेता– ये उमेश मिश्रा की बातें क्यों सुनते हो आप?

ठेकेदार – मेरा उनसे क्या लेना-देना, आप तो क्लियर बताओ

भाजपा नेता- विशाल जी एक बात बताओ कि आप हमारी विधानसभा में प्रोजेक्ट कर रहे हो। हमसे टाइट बात करोगे? तुम्हारी … रुकवा दूंगा। तुमसे भाईचारा है, इसलिए इतनी बात कर रहा हूं।

ठेकेदार– मैंने आज तक ऐसा कुछ नहीं कहा, ना कहूंगा, आप ही गलत भाषा में बोल रहे हैं।

भाजपा नेता – वैसे भी आपका फेवर भी कभी नहीं रहा। ऐसा नहीं कि हमारे चार-पांच लोग गए हो। आपने उन्हें ऑबलाइज कर दिया हो। कभी फेवर नहीं किया।

ठेकेदार – इन सब चीजों से मेरा क्या लेना-देना?

भाजपा नेता – ठीक है, तो आप प्रोजेक्ट पूरा करके बता देना। विधायक जी खुद रोड का निरीक्षण करेंगी। एक-एक चीज देखेंगे। एक-एक इंच जमीन नपवाएंगे। कौन सी जमीन अलॉट हुई, उसे कितना खोदा है। यदि आप प्रोफेशनल बात कर रहे हैं, तो ऐसा ही होगा। एक इंच भी ऊपर से नीचे हुई, तो मीडिया को बुलाएंगे। खबरें छपवाएंगे और माहौल खराब करेंगे। आप से संबंध हैं, तो निभाइए। आप ऐसा नहीं कह सकते हैं कि विधायक जी का क्या।

ठेकेदार- मुझे एक बात बताइए, हम कहां गलत कर रहे हैं?

भाजपा नेता- अब हम निकालेंगे। बताएंगे कि आप गलत कर रहे हो या सही कर रहे।

ठेकेदार- हम यदि गलत काम करेंगे न, तो हम भी गडकरी जी से बात करेंगे।

भाजपा नेता- आप गडकरी जी से बात करवाओगे न, तो हम भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट ऊपर देंगे

ठेकेदार– आपको प्रोजेक्ट करवाना है या नहीं। मैं यदि अभी दिल्ली जाकर बैठा न, तो मैं क्या करूंगा, यह आप सोच भी नहीं सकते। उल्टा खेल चालू कर दूंगा, तो समझ लेना। आपसे संबंध हैं, इसलिए चुप हूं।

भाजपा नेता– आपके संबंध हैं, तो मैं भी संघ से जुड़ा हुआ हूं। तुम उमेश मिश्रा की सुनते हो, जो तुम्हारा फेवर ही नहीं करता।

ठेकेदार – आप उमेश मिश्रा ( विधायक अर्चना चिटनिस के समर्थक) को छोड़िए। मैं आपका फेवर करता हूं। मैं एक-दो दिन में आकर मिलता हूं।

भाजपा नेता– हम लोग एक संघ परिवार से हैं। विधायक बोलेंगी कि विशाल जी को तुम भाई मानते हो। तुम हो कि मुझे बेइज्जत करवाना चाहते हो।

ठेकेदार – मैं कहां तुम्हारी बेइज्जती करवा रहा हूं। अरे, एक-दो दिन जाने दो। मैं आपसे पर्सनली मिलता हूं। मैं ज्यादा बात फोन पर नहीं कर सकता। मैं तो मरते दम तक खंडवा नहीं छोडूंगा।

भाजपा नेता– ठीक है। मैं आपका फ्लाईएश वाला काम करवा दूंगा। यहां तो कोई बड़ी कंपनी नहीं है। अनूपपुर में एक कंपनी काम कर रही है। सीधे उस कंपनी से फ्लाईऐश के टेंडर उठवा लेंगे। आपका जो भी (कमीशन) बनेगा, उसे दिलवा देंगे।

विधायक समर्थक बोले- डिमांड नहीं की, मुआवजे का मामला

दैनिक भास्कर ने विधायक कंचन तनवे के करीबी राजपालसिंह राठौड़ से बात की। राजपाल सिंह ने कहा कि जनता की भलाई के लिए हमें ऊंची आवाज में बात करना पड़ती है। ऐसा एक ऑडियो नहीं है। मेरे अधिकारियों से बातचीत के 50 से ज्यादा ऑडियो पड़े हैं, सुन लीजिएगा। ठेकेदार वाला ऑडियो पूरा सुनिए। मैंने कोई डिमांड नहीं की है। उन्होंने रुधि में चारण समाज के 32 मकान तोड़ दिए। उन लोगों को न्याय मिलना चाहिए। इसी मामले में चर्चा लेकर विधायक जी से उन्हें बुलाया था।

ठेकेदार बोले- ऐसे फोन रोज आते, ध्यान नहीं दिया

ठेकेदार विशाल वैद्य का कहना है कि ये ऑडियो कैसे वायरल हुआ। मुझे तो पता नहीं है। ये करीब तीन महीने पुरानी बात है। होली से पहले मैं घर गया था। मेरे पिताजी का देहांत हो गया था। इस तरह, नेताओं के फोन तो रोज आते हैं। ये लोग अनर्गल डिमांड करते हैं, लेकिन हम तो नौकरी वाले लाेग हैं। हमें काम करना है। तय सीमा में प्रोजेक्ट कैसे पूरा होगा, इस पर फोकस करना है। हम लोग ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते।

विधायक बोलीं- करीबी ऐसा करते, तो दुख होता है

खंडवा विधायक कंचन तनवे का कहना है कि कुछ लोग मेरे करीबी होने का फायदा उठा रहे हैं। जो कि सरासर गलत है। यहां तक जो भी हमारे पास आता है, बहन, दीदी बोलता है। मैं भी उन लोगों को सगे भाई से ज्यादा मान लेती हूं, लेकिन मेरी पीठ पीछे ये लोग क्या गुल खिलाते हैं। यह तो मुझे भी पता नहीं चलता। ऐसे कृत्य सामने आते हैं, तो दुख हाेता है, जबकि मैं तो इन सब चीजों के खिलाफ हूं। आप खुद देख रहे हैं कि मैंने आज तक किसी काम में हस्तक्षेप भी नहीं किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- हमने पार्टी में दायित्व नहीं दिया

खंडवा भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल का कहना है कि राजपालसिंह राठौड़ को जानता हूं। वो पहले सांसद प्रतिनिधि थे। अभी विधायक के साथ घूमते हैं। हालांकि वे पार्टी की जिले से लेकर मंडल, बूथ कार्यकारिणी तक में शामिल नहीं हैं। उन्होंने पार्टी में लेने की मांग की थी, लेकिन पार्टी तो संगठन के हिसाब से चलती है। किसी की नियुक्ति से पहले उसका अनुभव देखा जाता है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता सिफारिश करते हैं। विधायक, सांसद के कहने पर किसी को पदाधिकारी नहीं बना देते।

खंडवा सांसद के प्रतिनिधि रह चुके हैं राजपाल

लोकसभा चुनाव से पहले सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने राजपाल राठौड़ को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया था। उन्हें भवन निर्माण से जुड़े पीआईयू और सड़क निर्माण से जुड़े पीडब्ल्यूडी विभाग का जिम्मा दिया गया था। पुनासा में सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ आदिवासी महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ, तो सांसद पाटिल ने नियुक्तियां निरस्त कर दी थीं। इसके बाद राजपालसिंह ने तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे से करीबी बढ़ाईं। तनवे के विधायक बनने के बाद वे उनके साथ हैं। विधायक के पांच सदस्यीय कोर ग्रुप में भी शामिल हैं। वर्तमान में पार्टी में कोई पद नहीं है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!