[ad_1]

बेगमगंज नगर पालिका में मंगलवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई। जब वार्ड-1 से कांग्रेस पार्टी की महिला पार्षद अपने पति पूर्व पार्षद के साथ जल संकट के बारे में अन्य लोगों के साथ हाथों में खाली मटके लेकर पहुंचे और मटके फोड़कर सीएमओ के चैंबर में घुसकर
.
वार्ड-1 की कांग्रेस पार्षद शाइस्ता पति अकरम हुसैन तीन चार लोगों के साथ नगर पालिका पहुंची थी। पेयजल संकट को लेकर आक्रोश था टैंकरों कि पेमेंट को लेकर सीएमओ कृष्णकांत शर्मा से हुज्जत करते हुए चेंबर में घुस गए मटके फोड़ने के बाद गालियां देते हुए कई आरोप लगाया सूचना पर एसडीएम सौरभ मिश्रा और पुलिस भी नगर पालिका कार्यालय पहुंच गई थी लेकिन उससे पहले वह लोग चले गए।
सीएमओ कृष्णकांत शर्मा की लिखित रूप से थाना प्रभारी को आवेदन देकर कांग्रेस पार्षद व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्र मे भीषण जल संकट व्याप्त है नगर के वार्डो मे निजी टेंकरों से पानी सप्लाई किया जा रहा है।
वार्ड कमांक एक पार्षद प्रतिनिधि अकरम हुसैन के द्वारा निजी टेंकरो के देयक भुगतान की मांग की गयी जिसके लिए एक दिवस का समय मागें जाने एवं निकाय के टेंकर द्वारा पानी सप्लाई के लिए बोला गया किन्तु संबंधित के द्वारा उक्त बातो को नजर अंदाज करत हुऐ पार्षद को स्वयं एवं 4 से 5 लोगो को चेम्बर में लाया गया मटके फोड़े अभद्रता की गयी व शासकीय कार्य में बाधा डाली गयी है।
घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मौजूद नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, पार्षदगण अजय जैन, ओमकार यादव प्रवीण जैन गुलाब रजक, राजेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजीव दुबे, बृजेश लोधी आदि ने कथन स्वरूप आरोप लगाया है कि नगर पालिका में इस तरह दहशत का माहौल पैदा कर सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है जिस पर अंकुश लगाया जाए।
[ad_2]
Source link



