[ad_1]

ग्राम दुपाड़ा में एक युवक ने अपनी पत्नी की चरित्र शंका के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और मुखबिर की सूचना पर सोमवार को उसे कड़ोदिया के जंगल से उसे गिरफ्तार कर लिया।
.
जानकारी के अनुसार रविवार को मोहल्ला दुपाडा निवासी टीपु उर्फ शहरयार ने अपनी पत्नी रूखसाना की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को बताया गया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची थी। जहां घटनास्थल पर रुखसाना बी की लाश उसके घर के बेडरूम में जमीन पर पड़ी हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
इसके लिए एसपी यशपालसिंह राजपूत, एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी गोपालसिंह चौहान एवं थाना प्रभारी महोदय लालघाटी संजय वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसे हत्या कारित करने वाले आरोपी की पतासाजी में लगाया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रुखसाना बी की हत्या करने वाला आरोपी टीपू उर्फ शहरयार कडोदिया के पहाड़ में छिपा है।
इस पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेडिकल करवाया तथा चौकी दुपाड़ा लाया। इस कार्रवाई में लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा, उपनिरीक्षक अंकित इटावदिया, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, अजय शर्मा, संजय गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
गुस्से में कर दी थी पत्नी की हत्या
दुपाड़ा चौकी प्रभारी अंकित इटावदिया ने बताया कि 23 जून को रात में करीबन 11.30 बजे आरोपी तथा उसकी पत्नी दो बच्चे सभी रात को बेड रूम में सो गये थे लेकिन आरोपी को नींद नहीं आ रही थी। रात के करीबन 01.30 बजे उसने अपनी पत्नी को जगाया और पूछा कि तू किसी लड़के से बात करती है क्या। तो पत्नी ने कहा कि में किसी भी लड़के से बात नहीं करती हूं में तो बस अपना घर का काम करती हूं।
आप मुझ पर जबरन में शक क्यूं करते हो हमेशा मुझसे इसी बात को लेकर आप लड़ाई झगडा करते रहते हो में तुम्हारी बेकार के विवाद और शक करने की आदत से परेशान हो गई हूं। यह बात सुनकर आरोपी को गुस्सा आया। उसने अपनी पत्नी को उठाया और बेड में गद्दे के नीचे रखे चाकू को निकाला और रुखसार बी के पेट में लगातार 05 वार किए जब दर्द से पत्नी रुखसार बी चिल्लाई तो उसका 05 वर्षीय बेटा मोहम्मद अदी जाग गया और आरोपी वहां से फरार हो गया। जो हत्या करने की बाद से ही कड़ोदिया के जंगल में छिपा बैठा था। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
[ad_2]
Source link

