Home मध्यप्रदेश Accused of Rs 14 crore fraud arrested from Mumbai airport | 14...

Accused of Rs 14 crore fraud arrested from Mumbai airport | 14 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार: विदेश भागने की फिराक में मुंबई पहुंचा था आरोपी – Bhopal News

37
0

[ad_1]

भोपाल की श्यामला हिल्स पुलिस ने करोड़ों की जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में एक आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे तब पकड़ा जब वह विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के बैंक खाते से करीब 1 करोड़ से ज्यादा की राशी फ्रीज की गई है।

.

श्यामला हिल्स पुलिस ने बताया कि 9 अप्रैल 2024 को फरियादी जयनारायण चौकसे ने आरोपी मोहम्मद सरवर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी भोपाल के इतवारा रोड आजाद मार्केट का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जमीन के नाम पर फरियादी से 14 करोड़ रुपए लिए थे। जमीन का सौदा तय होने के बाद भी उसने जमीन नहीं दी और फर्जीवाड़ा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

जब आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, तो पुलिस ने उसके बैंक खातों को सीज कर दिया, जिनमें करीब एक करोड़ रुपए की राशि थी।

पुलिस आरोपी की तलाश में थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वह मुंबई में है। इसके बाद भोपाल पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई और उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ भोपाल के कोहेफिजा थाने में भी धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here