मध्यप्रदेश

The Accident In Lucampur Sand Mine Took A New Turn News In Hindi – Madhya Pradesh News


लुकामपुर रेत खदान में हुए हादसे में आया नया मोड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बुढ़ार थाना क्षेत्र के लुकामपुर रेत खदान में 20 जून को हुए हादसे में नया मोड़ सामने आ गया है। वाहन मालिक ने बीमा क्लेम का लाभ लेने शव को विक्रमपुर में सड़क पर लिटाकर वाहन को बदल दिया। इतना ही नहीं वाहन में लाइसेंसधारी चालक को वाहन चलाना बता दिया। इस तरह वाहन मालिक ने साजिश के तहत घटना को सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया। 

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए वाहन मालिक विनोद सोनी व वाहन चालक भोलू बैगा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि वाहन मालिक साजिश के तहत लुकामपुर में हुई घटना को सड़क हादसे का रूप दिया। वाहन चालक का नाम भी गलत बताया था। पुलिस ने कहा पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

क्या हुई थी घटना के दिन

20 जून को लुकामपुर रेत खदान में उत्खनन के दौरान ट्रक के नीचे दबने से नरेश बैगा पिता समय लाल 19 वर्ष निवासी सरईकापा व मो. फियाद 17 वर्ष को गंभीर चोट आई थी। वाहन मालिक विनोद सोनी हादसे की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों घायलों को अस्पताल ला रहा था, इसी दौरान विक्रमपुर के पास नरेश बैगा ने दम तोड़ दिया। वाहन चालक षडयंत्र पूर्वक शव को रास्ते में रख दिया और जिस वाहन का बीमा था उसे लाकर खड़ाकर पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दे दी। वहीं घायल मो. फियाद को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उचित इलाज व पैसों का प्रलोभन देकर किसी को वास्तविक घटना के बारे में बताने से मना कर दिया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!