[ad_1]
मध्य प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन ने रविवार को 11 मील स्थित समाज के छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें 10वीं-12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित नीट, जेईई एवं अन्य विद्याओं में सफल रहने वाले 400 छ
.

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने निर्णय लिया कि समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को व्यवसायिक पाठ्यक्रम सहित अन्य पाठ्यक्रमों की नि:शुल्क कोचिंग कराएंगे। ये कोचिंग समाज के छात्रावास में कराई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश, मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन और जय मीनेष कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लालाराम मीणा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा ने भगवान मत्स्य एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और तिलक लगाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया और करीब 375 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशंसा पत्र देकर एवं 26 रिटायर्ड होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को साल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। 11 नए कर्मचारी का साल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया।

वहीं 8 ऐसी प्रतिभाओं का शॉल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया, जिन्होंने अन्य विधाओं, खेल आदि प्राइवेट क्षेत्र में विशेष कार्य प्रारंभ किया। मुख्य आकर्षण जय मीणा अंतरराष्ट्रीय साफ्ट टेनिस खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 2 दिन पहले मिक्स्ड डबल्स मुकाबले मे अंतरराष्ट्रीय साफ्ट टेनिस कोरिया कप चैंपियनशिप में पहली बार भारत की ओर से कांस्य पदक प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार कोई पदक प्राप्त किया है। जय मीना अभी तक भारत नहीं लौटे हैं लेकिन उनको सम्मानित कर संगठन और समाज अपने आप में गौरवान्वित महसूस हो रहा है।

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह मीणा, प्रदेश महामंत्री मान सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री हरि सिंह मीणा, प्रदेश महामंत्री प्रीतम सिंह रावत, अमृत मीणा, महेंद्र सिंह मीणा, राम सिंह मीणा परसराम मीणा, रामगोपाल मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष लीलैंद्र मारन, उप कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह मीणा, प्रदेश संगठन मंत्री हृदय मोहन मीणा, भोपाल जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा, दीपक मीणा, रामराज मीणा, रामभरोसे मीणा, दीनू मीणा, नेपाल सिंह मीणा, ममता मीणा, नमिता देशवाली, दीपक म्याला, अखिलेश मीणा, जितेंद्र मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश युवा अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा ने किया। कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था युवा टीम की ओर से की गई। कार्यक्रम उपरांत स्नेह भोज का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में करीब 600 बंधुवर उपस्थित हुए। कार्यक्रम के लिए प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा ने सभी बंधुओं, कार्यकर्ताओं एवं सहयोग कर्ता प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त किया।
[ad_2]
Source link



