[ad_1]
वृक्ष गंगा और व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार भोपाल ने रविवार से पौधारोपण शुरू कर दिया। परिवार के सदस्यों ने मक्सी ग्राम रापड़िया के श्मशान घाट में 51 छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण किया। वहीं व्यसन मुक्ति रैली भी निकालकर जनजागरण किया।
.

उन्होंने बताया कि वृक्ष मनुष्य के जीवन का आधार है, बगैर वृक्ष के मनुष्य का जीवत रह पाना बड़ा मुश्किल है। जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, सीमेंट कांक्रीट की सड़कें और भवन बनाना है। जिस संख्या में वृक्षों की कटाई की जा रही है, उस अनुपात में पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं। वृक्ष के माध्यम से ही हम ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं। बरगद और पीपल के पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हमारे ऋषियों ने इन वृक्षों की पूजा की है।

युवा प्रकोष्ठ के अमर धाकड़ ने बताया कि गायत्री परिवार तरु पुत्र योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लाखों पेड़ लगाकर कई पहाड़ियों को हरा-भरा किया है। साथ में गांव को व्यसन मुक्त बनाने के लिए रैली एवं प्रदर्शनी के माध्यम से नशे से दूर रहने का जन जागरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में परसराम राजपूत ने आभार प्रदर्शन किया।
[ad_2]
Source link

