[ad_1]
जिला अस्पताल बैतूल में आने वाले एम्बुलेंस चालकों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यहां एक एम्बुलेंस चालक रेफर की गई एक प्रसूता और उसके बच्चे को आधी रात में अस्पताल के सामने सड़क पर छोड़कर निकल गया। प्रसूता यहां 20 मिनट खुले आसमान के नीचे पड़ी रही।
.
बताया जा रहा है चिचोली सामुदायिक केंद्र से बीती रात एक नवजात और प्रसूता मीना सुरजाय पति विजय सुरजाय निवासी माडंवदा चिरापाटला को बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था।रात 2 बजे बैतूल जिला चिकित्सालय पहुंचा एम्बुलेंस चालक प्रसूता और नवजात शिशु को हॉस्पिटल अंदर न ले जाकर बाहर सड़क पर ही छोड़कर निकल गया।
इस दौरान प्रसूता का पति अस्पताल में पर्ची काटने चला गया और सास नवजात को संभाले रही। करीब 20 मिनट प्रसूता खुले आसमान के नीचे पड़ी रही। अस्पताल स्टाफ या सिक्योरिटी गार्ड ने प्रसूता को अस्पताल के अंदर ले जाने की जहमत नहीं उठाई।
जब कुछ लोगों की नजर प्रसूता पड़ी और उसका पति लौटा तो उन्होंने प्रसूता को उठाकर वार्ड में लेकर पहुंचे और शिशु को एसएनसीयू में भर्ती किया गया। इस दौरान वार्ड बॉय अस्पताल में ही सोता नजर आया। कलेक्टर ने कहा है की उनके संज्ञान मामला आया है।वे एसडीएम से इसकी जांच करवा रहे है।


[ad_2]
Source link



