Home मध्यप्रदेश Medical camp organized at Sardar Patel Memorial Bhadbhada Bhopal | सरदार पटेल...

Medical camp organized at Sardar Patel Memorial Bhadbhada Bhopal | सरदार पटेल स्मारक भदभदा भोपाल में चिकित्सा शिविर आयोजित: 250 लोगों ने कराया परीक्षण, 10 को डायबटीज निकली – Bhopal News

33
0

[ad_1]

पाटीदार समाज संगठन भोपाल एवं भोपाल मेनोपॉज सोसाइटी ने रविवार को भदभदा रोड स्थित सरदार पटेल स्मारक भवन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 250 लोगों की जांच हुई। इनमें से 10 लोगों की शुगर की शिकायत पाई गई। वहीं थायराइड, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर सहि

.

शिविर में आई कुछ महिलाओं में कैंसर की आशंका भी लगी, जिन्हें जांच के लिए आगे भेजा गया। कई मरीजों को उनके ब्लड प्रेशर के बारे में नहीं मालूम था जिनका ब्लड प्रेशर बढ़ा निकला उनको उचित सलाह दी गई। ब्लड शुगर भी कई लोगों में पाया गया। शिविर में डॉ. सरला जैन, डॉ. वैजयंती कोलेकर, डॉ. मनीष गर्ग, डॉ. सरिता भार्गव, डॉ. प्रदीप कोलेकर, डॉ. प्रमोद जैन, डॉ. दीपक शाह, डॉ. मौसम पटेल इत्यादि ने भाग लिया। भारती पाटीदार ने उपस्थित महिलाओं की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की, तो डॉ काव्या माधव ने सभी का ब्लड प्रेशर चेक किया।

संगठन के सचिव रमेश पाटीदार ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉ. रमेश माधव अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में महापौर मालती राय, विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, पार्षद रामबाबू शर्मा, पार्षद जगदीश यादव इत्यादि ने भी शिविर में जांच का लाभ उठाया। कार्यक्रम में युवा संगठन ने भी बड़-चढ़कर का भाग लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here