[ad_1]
![]()
जिले में रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के गौहारी गांव में पुरानी रंजिश पर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना रामपुर पुलिस को दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
.
जानकारी के मुताबिक, रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम गौहारी में रविवार सुबह रामनारायण कोल पिता लहुराई कोल निवासी गौहारी की हत्या कर दी गई। मृतक मजदूरी करता था और गांव में अपने परिवार के साथ रहता था।
रविवार सुबह 8 बजे जिस वक्त वारदात हुई, उस समय वह घर से निकल कर मजदूरी करने जा रहा था। वह गांव के जायसवाल मोहल्ला के पास पहुंच कर खड़ा ही हुआ था कि तभी गांव का ही रंजीत कोल नामक व्यक्ति पीछे से दौड़ते हुए आया और रामनारायण से लिपट कर उसे जमीन पर पटक दिया।
मृतक की पत्नी सीमा ने बताया कि जमीन पर गिरने के बाद रामनारायण के सिर पर रंजीत ने लात मारना शुरु कर दिया। वह चीखता चिल्लाता रहा लेकिन रंजीत ने उसे नहीं छोड़ा। यह सब देख गोविंद कोल बचाने के लिए दौड़ा तो रंजीत ने उसके साथ भी मारपीट कर दी।
तब तक गांव के अन्य लोग भी आ गए और उन्होंने बीच-बचाव किया। रामनारायण बेहोश हो चुका था। इसके बाद उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले लाया गया। लेकिन, यहां डॉक्टरों जे उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी सीमा और बेटे रामसहेंद्र ने बताया कि दो वर्ष पहले मकान निर्माण के दौरान जमीन को लेकर रंजीत से विवाद हुआ था। तभी से वह रंजिश मानता था और मारने के लिए अक्सर घेराबंदी किया करता था।
सतना जिला अस्पताल की पुलिस चौकी से रामपुर बघेलान थाना पुलिस को घटना और रामनारायण कोल की मौत की सूचना भेज दी गई है।
[ad_2]
Source link



