[ad_1]

जतारा के बैदपुर गांव में डायस्पोर पत्थर की खदान स्वीकृत होने के बाद से लगातार पहाड़ी पर लगे पेड़ों की कटाई की जा रही है। जिसे रोकने के लिए धजरई मंदिर के महंत सीताराम दास महाराज ने शनिवार को बैदपुर गांव पहुंचकर चिपको आंदोलन शुरू किया। दोपहर एक बजे महंत
.
महंत ने शिष्यों के साथ डंडा लेकर सभी को खदेड़ दिया और रोड पर जाम लगा दिया। महंत पूर्व विधायक की गिरफ्तारी और खदान की स्वीकृति निरस्त करने की मांग पर अड़े रहे। एसपी ने कहा कि सभी पक्षों को सुनने के साथ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने बताया कि डायस्पोर पत्थर खदान की स्वीकृति निरस्त करवाने सीएम डॉ. मोहन यादव से बात की है। साथ ही भोपाल में भी वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया है। पूर्व विधायक द्वारा की गई अभद्रता से सीएम को भी अवगत कराया है।
[ad_2]
Source link



