Now ‘Seva Setu’ app to help the needy | जरूरतमंदों की मदद के लिए अब ‘सेवा सेतु’ एप: जरूररतमंज इलाज, स्कूल-कॉलेज की फीस, रोजगार के लिए सहयोग मांगे सकेंगे; दानदाता भी जुड़ेंगे – Indore News

इंदौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। इसके लिए जरूरतमंद व्यक्तियों और दानदाताओं के बीच समन्वय के लिए ‘सेवा सेतु’ एप बनाया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस एप के माध्यम से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दानदाताओं से आ
.
शनिवार को कलेक्टर ने दानदाताओं और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सेवा सेतु एप के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रदेश में पहली बार जरूरतमंदों के लिए इंदौर में इस प्रकार का ‘सेवा-सेतु’ एप, बनाया गया है। इसमें आम आदमी अपनी जरूरत बता सकेंगे जरूरमंद अपने इलाज, स्कूल-कालेज की फीस, रोजगार आदि जरूरत के लिये सहयोग मांग सकेंगे। आम आदमी द्वारा अपनी जरूरत बताने के बाद, जिला प्रशासन द्वारा उसको वेरिफाई किया जायेगा। दानदाता भी इसी एप से जुड़ेंगे और जरूरतमंद की सीधे मदद भी कर सकेंगे।
एप के माध्यम से अन्य कोई भी वह व्यक्ति जुड़ सकेगा जो गरीब, कमजोर, दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चों, विधवा महिलाओं की मदद करना चाहता है। उन्हें एक लिस्ट एप पर दिखाई देगी, जो वास्तव में मदद चाहते हैं। एप के माध्यम से वे सीधे इन लोगों की मदद कर सकेंगे। इससे आम आदमी अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सकेगा और एनजीओ भी अपने स्तर पर ही सीधे समाज सेवा में योगदान दे सकेंगे।
Source link