Home मध्यप्रदेश Riot in land dispute, one dead | जमीनी विवाद में बलवा, एक...

Riot in land dispute, one dead | जमीनी विवाद में बलवा, एक की मौत: 20 बीघा जमीन पर कब्जा करने पहुंचे; फरसी से फोड़ा युवक का सिर, छह घायल – Guna News

39
0

[ad_1]

जिले के मृगवास थाना क्षेत्र के भोजपुरिया गांव में जमीनी विवाद के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला कर 7 लोगों को घायल कर दिया। घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी

.

घटनाक्रम गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। भोजपुरिया गांव में अमर सिंह और बापूलाल पटेल के स्वामित्व और आधिपत्य की 20 बीघा कृषि भूमि पर उनके परिवार के ही राम सिंह, गजराज सिंह, रामस्वरूप, सुजान सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग कब्जा करने के लिए मक्का की उपज बोने के लिए पहुंच गए थे। जमीन के असली मालिकों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने एक राय होकर पूरे परिवार पर अमला बोल दिया। मारपीट के दौरान अमर सिंह, धनलाल, जगदीश सहित 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जबकि 18 वर्षीय युवक चंदन सिंह पुत्र धनलाल के सिर पर फरसी लगने से वह बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही चंदन सिंह की मौत हो गई।

बाकी घायलों को मृगवास पुलिस ने गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल होने वाले लोगों का आरोप है कि उनके पास जमीन के सभी दस्तावेज मौजूद हैं, इसके बावजूद आरोपी अपने संख्याबल की धौंस देते हुए कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। इस मामले में मृगवास थाने की सानई पुलिस चौकी पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी पीड़ितों ने लगाए हैं। बताया जा रहा है कि जानलेवा हमला करने और हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के मामले में पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here