Rural Development Ministry approved Rs 150 crore for 181 km roads in 8 districts | जनमन योजना: 8 जिलों में 181 किमी सड़कों के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वीकृत किए 150 करोड़ – Bhopal News

केंद्रीय मंत्री शिवराज का मध्यप्रदेश के लिए बड़ा तोहफा
.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक के दौरान पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 150 करोड़ रुपए लागत की सड़कों को स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि 8 जिलों में 181 किमी सड़कें बनाई जाएंगी। इस फंड से नरसिंहपुर, सीधी, शहडोल, ग्वालियर, शिवपुरी, डिंडोरी, अशोकनगर और अनूपपुर में करीब 40 सड़कों का निर्माण होगा। इससे 44 उन ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा, जहां जाने के लिए अभी सड़क ही नहीं है।
उत्पादन बढ़ाने के साथ एमएसपी से अधिक पर खरीदेंगे दलहन
शिवराज ने कहा कि सरकार तुअर, उड़द और मसूर का 100% उत्पादन खरीदने के लिए अभियान चला रही है। नेफेड व एनसीसीएफ अपने पोर्टल पर किसानों को एमएसपी से ऊपर खरीद का आश्वासन दे रहे हैं। 2025-26 तक दलहनी फसलों जैसे अरहर, उड़द, मूंग, चना, मसूर का उत्पादन बढ़ाना है और आयात पर निर्भरता खत्म करना लक्ष्य है।
Source link