मध्यप्रदेश

Passenger fell from Gorakhpur weekly train | गोरखपुर वीकली ट्रेन से गिरा यात्री: सिर में आई गंभीर चोट, पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मिले उपचार ने बचाई जान – Pipariya News

शुक्रवार को गोरखपुर वीकली ट्रेन से गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने से युवक गंभीर घायल हो गया। ट्रेन गार्ड रेल सुरक्षा स्टाफ की मदद से घायल को अपने कंपार्टमेंट में लेकर पिपरिया स्टेशन पहुंचे। रेलवे डॉक्टर की मदद से पिपरिया में घायल यात्री

.

डॉक्टर आरआर कुर्रे ने बताया शुक्रवार को ट्रेन नम्बर 11037 गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर घायल हो गया था। इसकी सूचना जैसे ही ट्रेन गार्ड को लगी उन्होंने पिपरिया डिप्टी एसएस को मैसेज किया। एसएस की सूचना पर ट्रेन आने से पहले डॉक्टर स्टाफ के साथ पिपरिया प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए।

डॉक्टर के मुताबिक दुर्घटना में यात्री रुद्र कुमार (31) गंभीर घायल हो गया था। यात्री दानापुर से पुणे की यात्रा कर रहा था। घायल को गार्ड के डिब्बे में शिफ्ट कर गुरमखेड़ी से पिपरिया लाया गया था। ट्रेन के पिपरिया पहुंचने पर घायल को प्राथमिक उपचार के जरिए ब्लीडिंग रोकी गई।

डॉ आरआर कुर्रे ने बताया कि यात्री को हेड सहित मल्टीपल इंजुरी है। आरपीएफ के कर्मचारी सुबोध सहित अन्य ने घायल को आगे के उपचार के लिए हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया।

परिजनों को आरपीएफ ने दी सूचना

पिपरिया आरपीएफ ने घायल से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। इस बीच घायल को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। ट्रेन गार्ड की तत्परता से गंभीर घायल यात्री को समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!