खुशियों की दीवाली: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 500 हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश

छतरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत खुशियों की दीवाली कार्यक्रम आयोजित कर आवास योजना के करीब 500 हितग्राही परिवारों को दीवाली के पहले गृह प्रवेश कराया गया है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं पीओ डूडा ओमपाल सिंह भदौरिया के निर्देशन में कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ामलहरा, खजुराहो, बक्स्वाहा सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए गए। छतरपुर में 100 हितग्राहियों को कराया गया गृहप्रवेशशहर के छुई खदान वार्ड नंबर 21 और पन्ना रोड वार्ड नंबर 17 में आवास योजना अंतर्गत कम्पलीट मकानों में सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने कन्या पूजन कराते हुए मकानों का फीता काटकर हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया। पक्के मकानों में गृह प्रवेश करने पर हितग्राहियों में खुशी देखने को मिली। जिसके चलते हितग्राहियों ने उत्साह पूर्वक अपने नए घरों के सामने रंगोली और फूलमालाओं से साज-सज्जा की। इस दौरान नगर पालिका से सचिन सिंह परिहार, प्रदीप पाठक, अरविंद तिवारी, सुनील पुष्पक, धनीराम कुशवाहा, सुदीप सुक्ला, उमाशंकर पाल मुख्य रुप से मौजूद रहे। महाराजपुर में 30 हितग्राहियों को मिली चाबीमहाराजपुर नगर पालिका के प्रशासक विनय द्विवेदी के और सीएमओ शिवी उपाध्याय के निर्देशन में 30 हितग्राहियों को उनके आवासों की चाबी सौंपी गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीन्द्र पटैरिया शामिल हुए। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौरसिया, पूर्व पार्षद मुकेश कुमार चौरसिया, राहुल पुरोहित, हरिओम चौरसिया, रमेशचन्द्र चौरसिया, देवेन्द्र चौरसिया, महेश कुमार असाटी (उपयंत्री) एवं नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।