मध्यप्रदेश
A young man who went to the well to quench his thirst slipped and died a painful death by falling, the police established the route during investigation | पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक, मौत: सुबह के समय जंगल में लकड़ी बीनने गया था – Raisen News

बेगमगंज के अंतर्गत आने वाले तुलसीपार गांव में एक 21 वर्षीय युवक जंगल में लकड़ी बीनने गया था। गर्मी के चलते जब उसे प्यास लगी तो वह कुएं पर पानी पीने पहुंचा। वह कुएं में उतरने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया जिससे
.
जानकारी के अनुसार राकेश कुशवाहा पिता बल्लू कुशवाहा उम्र 21 साल तुलसीपार गांव का निवासी है, शुक्रवार सुबह के समय ही वह जंगल गया था।
ग्राम चौकीदार को सूचना मिलने पर चौकीदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Source link