[ad_1]
शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब पुनासा-सतवास मार्ग पर ग्राम बांई के नजदीक एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
.

घटना के बाद मृतक के शव को गाड़ी से बाहर निकाला।
सतवास थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गौरव नागवत ने बताया कि सतवास की तरफ आ रही सफेद रंग की इंडिगो कार (MP 09 CQ 2938) और पुनासा की ओर जा रहे खाली ट्रेलर की दोपहर 2 बजे के लगभग आमने-सामने भिड़ंत हो गईं। इसमें कार में सवार संतोष वास्केल निवासी इंदौर और संतोष कुमावत निवासी इंदौर के साथ ही एक महिला की भी मौत हो गई। महिला का नाम अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना के बाद सड़क किनारे खड़ी इंदौर रजिस्टर्ड की कार।
एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल था, जिसे हम अस्पताल लेकर आए। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसने भी दम तोड़ दिया।
ट्रेलर का चालक अभी फरार है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे सतवास के लिए निकल चुके हैं। उनके यहां पहुंचने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

ट्रेलर की भिड़ंत से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
तेजी से चलाते हैं ट्रेलर
सतवास के समाजसेवी दीपिल व्यास का कहना है कि निर्माणाधीन हरदा-इंदौर हाईवे में इस्तेमाल होने वाली राखड़ का परिवहन इन ट्रेलर से होता है। ज्यादा ट्रिप लगाने के लालच में ये वाहन तेज गति से चलते हैं। इस क्षेत्र में पूर्व में हुए हादसों में भी इनकी भूमिका रही है।
ज्यादा लंबाई के बावजूद ये वाहन जब तेज गति से चलते हैं तो अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का भय बना रहता है।

हादसे के बाद कार सवार कुछ ऐसी स्थिति में थे।
[ad_2]
Source link

