Home मध्यप्रदेश 7 day warning to Bhopal Zila Panchayat CEO | भोपाल जिपं CEO...

7 day warning to Bhopal Zila Panchayat CEO | भोपाल जिपं CEO को 7 दिन की चेतावनी: उपाध्यक्ष-सदस्यों ने नहीं दिए इस्तीफे; बोले- निर्माण कार्य कराने को कहा – Bhopal News

41
0

[ad_1]

भोपाल जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह के विरुद्ध लामबंद हुए उपाध्यक्ष और सदस्यों के शुक्रवार को सुर बदल गए। उन्होंने सीईओ को सात दिन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सीईओ ने निर्माण कार्य कराने और परिषद की मीटिंग कराने का आश्वासन दिया है। इसलिए इस्तीफा

.

बता दें कि गुरुवार को उपाध्यक्ष और सदस्यों के इस्तीफा देने का मुद्दा उस समय गरमा गया था, जब उन्होंने प्रेसनोट जारी कर दिया था। उपाध्यक्ष जाट के हवाले से प्रेसनोट में कहा गया था कि जिला पंचायत सीईओ सदस्यों के कार्य नहीं करते। बैठकों का आयोजन भी नहीं होगा। निर्माण कार्यों में अपनी मनमर्जी करते हैं। इसलिए सीईओ के विरुद्ध सभी सदस्य इस्तीफा देंगे।

इस्तीफे की धमकी के बाद बातचीत का दौर
उपाध्यक्ष और सदस्यों के इस्तीफा देने की धमकी के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। जिपं सीईओ ने भी उनसे बात की और निर्माण कार्यों को कराने का भरोसा दिलाया। दूसरी ओर, पार्टी स्तर पर भी चर्चा की गई। सदस्य विनय मेहर ने बताया कि सीईओ के आश्वासन के बाद इस्तीफा देने की बात आगे टाल दी है। सात दिन में निर्माण कार्य की प्रक्रिया और बैठक करने की बात कही गई है।

एकसाथ जुटे सदस्य और प्रतिनिधि
शुक्रवार को उपाध्यक्ष जाट, सदस्य और सदस्य प्रतिनिधि एकसाथ जुटे। मीटिंग भी की। जिसमें उन्होंने इस्तीफे देने के मामले को आगे टालने का निर्णय लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here