कलेक्टर ने पौधा लगाकर मनाया जन्मदिवस

छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बुधवार को अपना 54वां जन्मदिन समाज के बीच सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। सर्वप्रथम उन्होंने शहर के बघराजन मंदिर के समीप स्थित हरिओम गौशाला पहुंचकर यहां मौजूद बीमार गायों की जानकारी ली। उन्होंने गौपूजन करते हुए उन्हें गुड़ खिलाया, एक छोटी गाय को अपने हाथों से चारा और दूध दिया। तदोपरांत गौशाला समिति व समिति से जुड़े लोगों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। तदोपरांत छतरपुर नगर पालिका, रामजानकी कुण्ड एवं दीनदयाल पार्क समिति के द्वारा जवाहर रोड पर स्थित नपा के दीनदयाल पार्क में रखे गए पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां कलेक्टर ने पौधे रोपते हुए लोगों से अपील की है कि वे समाज और जिले की बेहतरी के लिए अपने जीवन का कुछ समय जरूर निकालें। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी विवेकराज सिंह, एसपी सचिन शर्मा, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, हरिओम गौसेवा समिति के डब्बू दुबे, रामजानकी कुण्ड परिवार की ओर से आनंद शुक्ला सटल्ले महाराज, हरि प्रकाश अग्रवाल, शंकर लाल सोनी, हरगोविंद गुप्ता, सुशील दुबे, विपिन अवस्थी, संजेश नायक, राय साहब, विद्या पटैरिया, रामबाबू सिंह परिहार, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, राजेश द्विवेदी, पंकज मोदी, दिनेश पाठक, राजेंद्र तिवारी गुरू,मकबूल खान, पंकज त्रिपाठी, सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, विनीत पाठक, गोपाल दुबे, अनुराग महतो, शुभेन जैन, लालचंद लालवानी, शिवार्थ परमार, शेखर चौरसिया, देवेन्द्र अनुरागी, केतन अवस्थी, हरिमोहन सोनी, केशव शर्मा, मंगल सिंह,मनोज सोनी, मुरसलीन खान, सुबोध त्रिपाठी, संजय अवस्थी सहित अनेक गणमान्य नागरिक,पत्रकार उपस्थित रहे।