Home मध्यप्रदेश Swami Ramdayal Maharaj reached Ahilya Mata Gaushala | अहिल्या माता गोशाला पहुंचे...

Swami Ramdayal Maharaj reached Ahilya Mata Gaushala | अहिल्या माता गोशाला पहुंचे स्वामी रामदयाल महाराज: कहा – गंगा में स्नान की तरह गोशाला में प्रवेश मात्र से भी पापकर्मों से मुक्ति – Indore News

37
0

[ad_1]

अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगद्गुरू स्वामी रामदयाल महाराज ने गुरुवार को केशरबाग रोड स्थित अहिल्या माता गोशाला का अवलोकन कर गोदान भी किया और गोशाला के कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप धन राशि एवं प्रसाद भी भेंट किए। इस मौके पर गोवंश को

.

जगद्गुरू स्वामी रामदयाल महाराज गुरुवार सुबह अहिल्या माता गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोशाला का पूरी तरह से अवलोकन किया। गोवंश के लिए छप्पन भोग परोसे, अपने हाथों से गोवंश को गुड़, दलिया एवं हरे चारे के लड्डू खिलाए और सप्त गोमाता मंदिर में स्थापित लड्डू गोपाल का पूजन भी किया। करीब एक घंटे तक गोशाला में भ्रमण के बाद गोशाला परिसर में धर्मसभा में कहा कि – जहां गोमाता की सेवा होती है, वहां बुरे विचार प्रवेश ही नहीं कर सकते। यहां के वे कर्मचारी और गोसेवक धन्य हैं, जो पूरी लगन और निष्ठा के साथ पसीने से लथपथ होकर भी अपना सेवा धर्म नहीं छोड़ते। भगवान कृष्ण ने जब पूतना जैसी राक्षसिनी का वध किया तो उस पाप से मुक्त होने के लिए उन्हें गोमूत्र का स्पर्श कराया गया था।

गोमाता को परोसा छप्पन भोग।

गोमाता को परोसा छप्पन भोग।

शुरू में गोशाला प्रबंध समिति की ओर से सचिव पुष्पेन्द्र धनोतिया, संयोजक सी.के. अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, रामेश्वर असावा, देवेन्द्र मुछाल, ओमप्रकाश पसारी, महेन्द्र जैन, गोपाल नीमा, संदीप महाजन आदि ने जगद्गुरू की अगवानी कर उनका स्वागत किया। सचिव धनोतिया ने गोशाला में किए जा रहे सेवा कार्यों एवं दिवंगत अध्यक्ष रवि सेठी द्वारा किए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here