Home मध्यप्रदेश When there were no children, the wife was thrown out of the...

When there were no children, the wife was thrown out of the house | बच्चे नहीं हुए तो पत्नी को घर से निकाला: बोली- दो बेटों की मां से रिश्ते रखता है पति – Shivpuri News

32
0

[ad_1]

शिवपुरी में एक विवाहिता अपने पति को संतान सुख नहीं दे सकी तो पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं महिला का पति ने दो बेटों की मां को अपने घर में पत्नी बनाकर रख लिया। इसके बावजूद विवाहिता का पति उसके मायके आकर मारपीट कर देता है।

.

विवाहिता द्वारा अपने पति से तलाक की मांग की जा रही है। लेकिन विवाहिता का पति तलाक के पेपरों पर हस्ताक्षर करने को राजी नहीं है। इसी की शिकायत लेकर आज महिला अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और अपने पति से छुटकारा दिलाये जाने की मांग की है।

शहर की मनियर कालोनी अपने मायके में रह रही मोनिका शाक्य ने बताया कि उसकी शादी 2018 में सिरसौद थाना क्षेत्र के भरका गांव के रहने बाले दींन दयाल शाक्य के साथ हुई थी।

शादी के बाद उसे संतान नहीं हुई। इसके बाद उसका पति घर रखने के एवज में दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगा। जब पैसे नहीं मिले तब उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया।

मोनिका शाक्य ने बताया उसे मायके में रहते हुए एक साल का समय हो चुका है। उसका पति एक महिला को अपने घर पत्नी बनाकर रखे हुए हैं उस महिला के दो बेटे हैं। इसके बावजूद उसका पति कभी भी मायके आ जाता है और गालीगलौज सहित मारपीट करता हैं।

उसने अपने पति से तलाक की मांग की थी। लेकिन उसका पति तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने को भी मना कर रहा है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर आज उसने एसपी ऑफिस की शरण ली है। वह अपने पति से तलाक चाहती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here