Home मध्यप्रदेश Meeting on flood management in Rewa | रीवा में बाढ़ प्रबंधन को...

Meeting on flood management in Rewa | रीवा में बाढ़ प्रबंधन को लेकर बैठक: 20 जून से शुरू होंगे कंट्रोल रूम ; त्योंथर के 100 से अधिक गांव रहते हैं रेड जोन में – Rewa News

16
0

[ad_1]

रीवा के कमिश्नर कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण के लिए अन्तर्राज्यीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में रीवा के अलावा सोनभद्र, प्रयागराज और मिर्जापुर के अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने कहा कि रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र के 100 से

.

रीवा में बीहर, बिछिया और टमस नदी जबकि मिर्जापुर की बेलन नदी में लगातार भारी वर्षा से बाढ़ की स्थिति बनती है। जिससे निपटने के लिए मिर्जापुर के अधिकारी सिरसी, मेजा और अदवा बांधों के जल भराव के प्लान की जानकारी उपलब्ध कराएं।

बांधों को तीन से चार मीटर खाली रखें जिससे अचानक पानी की मात्रा बढ़ने पर उसे नियंत्रित किया जा सके। बाढ़ संबंधी सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान करें। रीवा और मिर्जापुर के अधिकारी आपसी सहयोग से बाढ़ नियंत्रण के प्रयास करें। जब बेलन नदी में पानी की मात्रा अधिक होगी तो पानी नहीं छोड़ा जाएगा। इसी तरह अगर टमस नदी में पानी की मात्रा अधिक हो तो बांधों से पानी ना छोड़ें। कमिश्नर ने कहा कि रीवा में बाढ़ प्रबंधन से जुड़े सभी कंट्रोल रूम 20 जून से शुरू हो जाएंगे।

बैठक में रीवा के आईजी एमएस सिकरवार ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए तैराक दल, नाव और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सीमावर्ती इलाकों के थाना प्रभारी और जल संसाधन विभाग के अधिकारी बैठक कर के एक-दूसरे से जानकारियां साझा करेंगे। बैठक में मिर्जापुर के कमिश्नर ने कहा कि रीवा के अधिकारियों को बाढ़ से जुड़ी सभी सूचनाएं समय पर दी जाएंगी। मिर्जापुर में 6 वर्षामापी केन्द्र बनाए गए हैं। इनसे नियमित रूप से वर्षा की जानकारी दी जाएगी।

बैठक में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अशोक डेहरिया ने बताया कि सिरसी, मेजा और अदवा बांधों से बेलन नदी में 80 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने पर त्योंथर क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप होता है। इन बांधों को अगस्त माह के अंत में अधिकतम भरें। इन्हें एक-दो मीटर तक खाली रखकर भारी वर्षा में अति वृष्टि के जल का प्रबंधन किया जा सकता है। बांधों से पानी छोड़ने के कम से कम 6 घंटे पहले सूचना दे दी जाए। बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर प्रतिभा पाल, अपर कमिश्नर अरूण परमार और जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here