[ad_1]

विदिशा के हरिपुरा इलाके में बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरिपुर इलाके में साकेत नगर में रहने वाले एक घर से लोगों को तेज दुर्गंध आ रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची घर का दरवाजा अंदर से बंद था, पुलिस पड़ोसी घर की छत से घर के अंदर पहुंची। घर के अंदर जाकर देखा तो एक युवक मृत अवस्था में मिला। मृतक युवक का नाम गोपाल पांडे बताया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
पड़ोसी संजीव जैन ने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से गोपाल पांडे की बाइक बाहर खड़ी हुई थी, लेकिन वह दिखाई नहीं दिए। उनका परिवार भोपाल में रहता है और उनके एक भाई हैदराबाद में है, गोपाल घर पर अकेले रहते थे। चार-पांच दिन से वह दिखाई नहीं दिए, वहीं घर में बदबू आने की वजह से पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी, पुलिस ने शव को बरामद कर जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस का कहना था कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों के युवक का शव मिला है, जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।
[ad_2]
Source link



