Vijayvargi targeted Priyanka Gandhi | विजयवर्गी ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना: बोले-रॉबर्ट वाड्रा पर दया आ रही है,चुनाव लड़ने सिलवाए थे जोधपुरी सूट, उनका क्या होगा – Gwalior News

ग्वालियर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर साधा निशान
बलिदान मेला में शामिल होने आए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी पर सीधे निशाना साधा है। विजयवर्गीय ने कहा कि वायनाड़ से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण है।
.
मुझे तो रॉबर्ट वाड्रा पर दया आ रही है। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए कई जोधपुरी सूट सिलवा लिए थे। अब समझ नहीं आ रहा है कि उनका क्या होगा। मुझे तो उन पर दया आ रही है। मंगलवार देर रात 1 बजे कैलाश विजयवर्गीय वापस भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।
ग्वालियर में बलिदान मेला के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार देर शाम ग्वालियर पहुंचे थे। रात को कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात 1 बजे की ट्रेन से वह वापस भोपाल लौटे हैं। स्टेशन पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है। यहां उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का किसानों के प्रति विशेष प्रेम है। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए जो नीति बनाई है उससे देश भर में किसानों की आय बढ़ी है। इससे प्रतिव्यक्ति आय भी बढ़ी है और देश की GDP (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) में भी ग्रोथ हुई है। भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कृषि क्षेत्र का बड़ा योगदान है।
प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा पर खुलकर बोले
ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की छोड़ी गई वायनाड सीट से प्रियंका के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है कि यह सीधा-सीधा परिवारवाद का उदाहरण है। इसलिए इसे परिवार की पार्टी कहा जाता है। मुझे तो रॉबर्ट वाड्रा पर दया आ रही है। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए कई जोधपुरी सूट सिलवा लिए थे। अब उनका क्या होगा।
भोपाल के बड़े तालाब से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में वेस्टर्न बाइपास के निर्माण को लेकर कहा कि बड़े तालाब के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होगी। उसके कैचमेंट एरिया के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। हमारे मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जल संरचनाओं को संरक्षित करना है, भोपाल का तालाब तो हमारे मध्य प्रदेश की शान है इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।
Source link