Home मध्यप्रदेश Crocodile attacks an innocent boy washing clothes on the river bank |...

Crocodile attacks an innocent boy washing clothes on the river bank | नदी किनारे कपड़े धो रहे मासूम पर मगरमच्छ का हमला: कुलुआ दीनारी गांव में व्यारमा नदी के किनारे की घटना, घायल का इलाज जारी – Damoh News

37
0

[ad_1]

दमोह जिले की इमलिया चौकी के कुलुआ दीनारी गांव से निकली व्यारमा नदी में कपड़े धोते समय एक मासूम को मगरमच्छ ने दबोच लिया। इस हादसे में मासूम का पैर जख्मी हो गया। आसपास मौजूद लोग चिल्लाए, तो मगरमच्छ डरकर वापस नदी में चला गया। लोग मासूम को लेकर अस्पताल प

.

12 वर्षीय घायल मासूम आकाश के पिता मुरारी रैकवार ने बताया कि शाम के समय मेरा बेटा कपड़े धोने के लिए नदी गया था। जहां का बेटा कपड़े धो रहा था इस घाट के पास अचानक से मगरमच्छ आ गया और उसने मेरे बेटे का पैर पकड़ लिया और उसे नदी में खींचने लगा। इससे पहले मेरा बेटा चिल्लाने लगा, तो आसपास मौजूद लोग भी शोर करते हुए उसे बचाने पहुंचे, जिससे मगरमच्छ डर गया और वह बेटे का पैर छोड़कर वापस नदी में चला गया।

इस समय मासूम जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती है, जिसका इलाज जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के डीएफओ महेंद्र उईके के निर्देश पर वनरक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल मासूम का हाल जाना और 1 हजार रुपए की नकद राशि देकर तात्कालिक सहयोग किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here