Home मध्यप्रदेश Overloading will be investigated and answer sought from the company | टोल...

Overloading will be investigated and answer sought from the company | टोल प्लाजा का मामला: ओवरलोडिंग की होगी जांच कंपनी से जवाब भी मांगा – Gwalior News

16
0

[ad_1]

आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे के छौंदा टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग को लेकर कंपनी की मनमानी की जांच होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के रीजनल कार्यालय जबलपुर द्वारा ये जांच कराई जाएगी। साथ ही टोल का संचालन कर रही स्काईलार्क कंपनी को नोटिस जार

.

जांच रिपोर्ट और जवाब के बाद इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी। विभाग के रीजनल ऑफिसर मुकुंद अट्टरडे ने एनएचएआई ग्वालियर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उमाकांत मीणा को निर्देश दिए हैं कि वे कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब लें और जांच कर ये स्पष्ट करें कि वहां ओवरलोडिंग को लेकर क्या व्यवस्था है व किसी प्रकार से नियमों की अवहेलना की जा रही है। ग्वालियर-मुरैना के बीच छौंदा टोल प्लाजा पर ओवरलोड गाड़ियों को पेनाल्टी वसूलकर उन्हें छोड़ा जा रहा है। इसका खुलासा भास्कर ने 18 जून को किया था। जिस पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कराई है।

जांच शुरू, रिपोर्ट आते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी

छौंदा टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग वाहनों से पेनाल्टी वसूलकर उन्हें छोड़े जाने और सामान खाली न कराए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – मुकुंद अट्टरडे, रीजनल ऑफिसर/ एनएचएआई

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here