[ad_1]
भैंसदेही थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को अभद्रता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसआई फतेहबहादुर सिंह पर महिलाओं और अन्य कुछ लोगों से गाली गलौज करने का आरोप है। इसकी रिकार्डिंग एसपी बैतूल को दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की।
.
एसपी निश्चल एन झारिया ने एसआई फतेह बहादुर को भैंसदेही से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। एएसपी कमला जोशी ने इसकी पुष्टि की है। भैंसदेही थाना के एस.आई. फतेह बहादुर सिंग के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप है।
आवेदक योगेश चढोकर के अनुसार, घटना 15 जून 2024 की है जब उनके पिता जिनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन परतवाडा में हुआ था और वे वहीं भर्ती थे। उनके मोबाइल नंबर पर भैंसदेही थाना में पदस्थ एस.आई. फतेहबहादुरसिंग के नंबर से फोन आया। SI ने बिना परिचय दिए सीधे गंदी गालियां दी।
जब योगेश ने अपने पिता के मोबाइल से बात की, तो उन्हें भी गंदी गालियां दीं और धमकी दी कि वह उन्हें घर से उठाकर घसीट-घसीट कर मारेगा। इस घटना के बाद योगेश ने अपने बड़े भाई का नंबर उस एएसआई को दिया, जिसके बाद उस नंबर पर भी धमकी भरे कॉल आए।
इन सभी कॉल की रिकॉर्डिंग योगेश के मोबाइल में सुरक्षित है। इस घटना की शिकायत करने के लिए योगेश की माता और बड़ी माता 17 जून 2024 को भैसदेही थाने गईं, लेकिन वहां एस.आई. फतेह बहादुर सिंग ने उन्हें भी डांट-फटकार कर भगा दिया।



[ad_2]
Source link

