Home मध्यप्रदेश A procession of goons was taken out in Rajgarh | राजगढ़ में...

A procession of goons was taken out in Rajgarh | राजगढ़ में पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस: TI हाथ में डंडा लिए साथ चले, बदमाश बोले- गुंडागर्दी करना पाप है… – rajgarh (MP) News

41
0

[ad_1]

नरसिंहगढ़ में सरेआम लाठी, डंडे औऱ रॉड से मारपीट कर आतंक मचाने वाले बदमाशों का पुलिस ने मंगलवार को जुलूस निकाला। टीआई शिवराज सिंह चौहान हाथ में डंडा लिए खुद 10 बदमाशों को लेकर बाजार से गुजरे। इस दौरान गुंडे कहते नजर आए- गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस ह

.

पिछले करीब एक महीने से नरसिंहगढ के चोपड़ा हनुमान मंदिर परिसर के भूखंड पर तार फेंसिंग का विवाद गर्माया हुआ था। दोनों पक्ष मामले को लेकर अपना-अपना दावा पेश कर रहे थे।

मंदिर समिति के सदस्यों के आरोप थे कि परिसर के भूखंड पर कब्जा करने वाले तत्व उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सोमवार दोपहर मंदिर समिति के सदस्य नरसिंहगढ थाने पर ज्ञापन देने भी पहुंचे, इनके थाने से बाहर निकलते ही छतरी चौराहे पर बदमाशों ने उन पर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में अंकित सक्सेना के सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने तत्काल आरोपियों को हिरासत में लिया।

फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 10 आरोपी वीरेंद्र सिंह पवार, अभिषेक वर्मा, दीपक वर्मा, बबलू वर्मा, सुनील वर्मा, विजय वर्मा, संदीप वर्मा, रूप सिंह, मोहर सिंह, युवराज सिंह पर धारा 294 ,323, 506, 308 ,341, 120b 34 में मामला दर्ज किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here