मध्यप्रदेश
Tiger hunted two bulls in BTR | बीटीआर में बाघ ने किया दो बैलों का शिकार: खितौली जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों ने बनाया VIDEO – Umaria News

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ दो बैलों का शिकार करते दिखाई दिया। बीटीआर के खितौली जोन में सोमवार को पर्यटक जंगल सफारी में वन, प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे थे।
.
इस दौरान बाघ डी वन झाड़ियों के बीच खितौली जोन के भदार नदी के पास दो बैलों का शिकार करते दिखाई दिया। पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि, बाघ डी वन अकसर बीटीआर के खितौली और धमोखर क्षेत्र में दिखाई देता है।
Source link