[ad_1]
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ दो बैलों का शिकार करते दिखाई दिया। बीटीआर के खितौली जोन में सोमवार को पर्यटक जंगल सफारी में वन, प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे थे।
.
इस दौरान बाघ डी वन झाड़ियों के बीच खितौली जोन के भदार नदी के पास दो बैलों का शिकार करते दिखाई दिया। पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि, बाघ डी वन अकसर बीटीआर के खितौली और धमोखर क्षेत्र में दिखाई देता है।

[ad_2]
Source link



