Home मध्यप्रदेश CM expressed displeasure over contaminated drinking water in Phup | सीएम ने...

CM expressed displeasure over contaminated drinking water in Phup | सीएम ने फूप में दूषित पेयजल पर नाराजगी जाहिर की: संचालनालय ने थमाया कारण बताओ नोटिस, जांच समिति गठित की गई – Bhind News

16
0

[ad_1]

भिंड के फूप कस्बे के तीन वार्डों में बीते दिनों दूषित पेयजल सप्लाई पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद शुद्ध पेयजल आपूर्ति का टेंडर लेने वाले एजेंसी को नोटिस थमाया गया है। यह नोटिस भोपाल स्तर के अफसरों द्वारा जारी किया गया

.

गौरतलब हैकि पिछले दिनों में 10 जून को फूप कस्बे के वार्ड क्रमांक 5, 6 और 7 में दूषित पेयजल सप्लाई किए जाने से लोग उल्टी-दस्त की बीमारी से पीड़ित हो उठे है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता से यह मामला लिए जाने पर सख्ती बरती और इस मामले पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद दूषित पेयजल आपूर्ति किए जाने को लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास ने गंभीरता से लिया है।

संचालनालय द्वारा फूप में पेयजल का संचालन एवं संधारण कार्य के ठेकेदार मेसर्स कल्याण टोल इन्फा प्रालि. इन्दौर को दूषित जल प्रदाय करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी , परियोजना प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण दो दिवस में दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये मुख्य अभियंता स्तर पर जांच समिति गठित करते हुये जांच प्रतिवेदन दो दिवस में दिये जाने के निर्देश भी संचालनालय द्वारा जारी किये गये हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here